डीपीएस बोकारो के शिक्षक सुनील को मिला एमएफ हुसैन अवार्ड

झारखंड से पुरस्कार पाने वाले एकमात्र कलाकार, तीन लाख रुपए की मिलेगी स्कॉलरशिप

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 12:27 AM

– झारखंड से पुरस्कार पाने वाले एकमात्र कलाकार, तीन लाख रुपए की मिलेगी स्कॉलरशिप वरीय संवाददाता, बोकारो डीपीएस बोकारो के वरिष्ठ कला शिक्षक व जाने-माने पेंटिंग आर्टिस्ट सुनील कुमार को एमएफ हुसैन अवार्ड से नवाजा गया है. भारत सरकार के एमएसएमई से निबंधित, महाराष्ट्र सरकार से अधिकृत व आईएसओ 9001:2015 से प्रमाणित महार्ट कॉन्टेस्ट (स्किल डेवलपमेंट ड्राइंग लिटरेसी मिशन) ने पूरे झारखंड से एकमात्र श्री कुमार का इस पुरस्कार के लिए चयन किया है. सुनील कुमार को एक वर्ष तक प्रतिमाह 25 हजार, 700 रुपए (कुल 308400 रुपए) की स्पेशल स्कॉलरशिप मिलेगी. साथ ही अलग से 7000 रुपये की नकद पारितोषिक भी प्रदान की जायेगी. महार्ट कॉन्टेस्ट का आयोजन इसी वर्ष जनवरी महीने में किया गया था, जिस पेंटिंग के लिए अवार्ड मिला है, उसमें उन्होंने सामाजिक भावनाओं को सकारात्मक रूप में दर्शाया है. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने बुधवार को श्री सुनील को प्रमाण-पत्र सौंपते हुए बधाई दी. श्री कुमार 2015 में झारखंड सरकार की तरफ से राजकीय सम्मान के अलावा दो-दो बार अंतर विवि युवा महोत्सव में स्वर्ण पदक से सम्मानित हो चुके हैं. सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान, जोधपुर में ऑल इंडिया आर्ट एग्जीबिशन के दौरान सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग अवार्ड उपलब्धियों में प्रमुखतम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version