Bokaro News: नियोजन की मांग को लेकर 12 नवंबर को भूख हड़ताल पर बैठेंगे आश्रित

Bokaro News: बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की साप्ताहिक बैठक बुधवार को सेक्टर तीन स्थित टू-टैंक गार्डन में हुई. आश्रितों के चार सूत्री मांग पर चर्चा हुई. नियोजन को लेकर अब तक सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण सर्वसम्मति से टू-टैंक गार्डन में 12 नवंबर 25 को सुबह 10:00 बजे से एकदिवसीय भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया गया.

By MAYANK TIWARI | November 5, 2025 11:07 PM

कहा गया कि इसके बाद भी अगर स्थाई नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं किया जाता है, तो इसके बाद आश्रित उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इस बीच किसी भी प्रकार की घटना आश्रितों के बीच घटित होती है, तो इसके लिए पूर्ण रुप से सेल-बोकारो स्टील प्रबंधन के आला अधिकारियों की होगी. बैठक में सन्नी देओल, सकिल अहमद, शशिकांत कुमार, रमन राज, शंभु कुमार, दिनेश राजवार, मुददशर नजर, शैलेन्द्र कुमार चौधरी, आशा कुमारी, मन्ना कुमारी, बासमती कुमारी, बबिता कुमारी सहित सैकड़ों आश्रित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है