Bokaro News : डीइओ ने 29 शिक्षकों को किया शो-कॉज
Bokaro News : विद्यालयों में लगातार तीन दिन विलंब से आने पर हुई कार्रवाई
Bokaro News : बोकारो. सरकारी विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो (डीइओ) जगरनाथ लोहरा ने कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है. इस कड़ी में 29 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है. डीइओ ने कहा कि लगातार तीन दिन विलंब से उपस्थिति दर्ज करने की स्थिति में एक दिन का आकस्मिक अवकाश संगणित किया जाना है. माह नवंबर 2025 के अनुपस्थित विवरणी की जांच से यह ज्ञात हो रहा है कि उक्त पत्र का अनुपालन आपके द्वारा नहीं किया जा रहा है. इसलिए पत्र निर्गत तिथि से तीन दिनों के अंदर आकस्मिक अवकाश संधारण करते हुए इस आशय का स्पष्टीकरण दे कि उक्त आदेश का अनुपालन आपके द्वारा क्यों नहीं किया जा रहा है.
इन शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण :
नाहिद अख्तर ( सीएम एसओई रामरुद्रा प्लस टू एचएस), अनीता कुमारी ( सीएम एसओई रामरुद्रा प्लस टू एचएस), इंद्रसेन भगत ( प्लस टू हाई स्कूल पाथुरिया) , सुभद्रा कुमारी ( प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार), प्रद्युत कुमार ( प्लस टू हाई स्कूल दुग्दा), सुजाता वातस्यान ( प्लस टू हाई स्कूल दुग्दा), इंद्रेश कुमार ( सीएम एसओई रामरुद्रा प्लस टू एचएस), प्रिंस राज ( सीएम एसओई रामरुद्रा प्लस टू एचएस), ओम तेजस्वी (राजकीयकृत प्लस टू एचएस लकड़ाखंदा), एमडी. कौसर अंसारी (प्रोजेक्ट जीएचएस चास), संदीपान दास (यूपीजी एचएस मिरधा), आलोक राज (प्रोजेक्ट जीएचएस भोजुडीह), प्रकाश महतो (यूपीजी एचएस मयूरदुबी), जय प्रकाश महतो (यूपीजी एचएस मयूरदुबी), शांति देवी (एचएस बांधडीह), कुमारी ज्योति मिश्रा (यूपीजी एचएस बागदा), संतुष्ट पुष्कर (यूपीजी एचएस बागदा), संध्या शबनम ओरिया ( प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार), नमिता कश्यप (यूपीजी एचएस कटमुलकुल्ही), किरण शर्मा (यूपीजी एचएस कटमुलकुल्ही), सुखदेव मांझी (यूपीजी एचएस पटकी), अनूप कुमार मेहता (राम रतन एचएस ढोरी), गोविंद सोरेन ( प्लस टू हाई स्कूल दुगदा), रोशन प्रसाद (एसएस हाई स्कूल, भेंद्रा), लक्ष्मण कुमार महतो (एसएस हाई स्कूल, भेंद्रा), बिपेश तिवारी (यूपीजी एचएस कोडवाटांड) शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
