Bokaro News: बोकारो एयरपोर्ट को चालू करने की मांग को ले प्रदर्शन

Bokaro News: बोकारो एयरपोर्ट को जल्द चालू करने को लेकर नागरिक अधिकार मंच ने एयरपोर्ट मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ने किया.

By MAYANK TIWARI | November 9, 2025 11:09 PM

श्री ओझा ने कहा कि एयरपोर्ट निर्माण में अभी तक लगभग 100 करोड़ खर्च हो चुका है. 05 वर्ष से यह लगभग बन कर भी तैयार है. राजनैतिक व प्रशासनिक इच्छा शक्ति के अभाव में हवाई अड्डा अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है. जब तक इस एयरपोर्ट से यात्री विमान की उड़ान शुरू नहीं होती मंच क्रमवार आंदोलन करेगी. मृणाल चौबे, रघुवर प्रसाद, वैद्य गणेश साव, गौरी शंकर सिंह, अर्जुन नायक, अमरेंद्र झा, नीरज कुमार, गंगेश पाठक, लक्ष्मण शर्मा, मनीष झा, सतीश सिंह, विजय त्रिपाठी, अक्षय दुबे व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है