Bokaro News: जाम से निजात के लिए सब्जी मार्केट को गरगा पुल स्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने की मांग

Bokaro News: कांग्रेस के बोकारो जिला अध्यक्ष जवाहर लाल महथा ने शनिवार को चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार से निगम कार्यालय में मुलाकात कर 13 सूत्री मांग सौंपा.पत्र के माध्यम से जिला अध्यक्ष ने निगम क्षेत्र के विभिन्न जन समस्याओं से अपर नगर आयुक्त को अवगत कराया और सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा.

By MAYANK TIWARI | November 1, 2025 11:59 PM

मौके पर जिला अध्यक्ष श्री महथा ने कहा कि आईटीआई मोड़ के पास सड़क किनारे निगम द्वारा लगातार कचरा डंप किया जा रहा है उसको अविलंब बंद किया जाये. चास नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में एजेंसी द्वारा खराब स्ट्रीट लाइट मरम्मत किये जाने के एक दो दिन बाद ही लाइट पुनः खराब हो जाती है. इसलिए एजेंसी द्वारा मरम्मत किया गया लाइट का निरीक्षण करने के बाद ही एजेंसी का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. गरगा पूल से लेकर धर्मशाला मोड़ तक जो छोटे-छोटे कट रोड पर बनाये गये हैं. उनको बंद करने की व्यवस्था की जाये, जिससे आये दिन होने वाले दुर्घटना से लोगों को मुक्ति मिलेगी. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए संबंधित सरकारी और निजी अस्पताल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था की जाए साथ मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था चास श्मशान घाट से किया जाय. साथ श्मशान घाट पर बने गैस आधारित मोक्ष शव दाह गृह को जल्द से जल्द चालू किया जाय और शोर ऊर्जा द्वारा संचालित दो हाइ मास्क लाइट की व्यवस्था निगम करे .कहा मेन रोड स्थित सब्जी मार्केट को नगर निगम के द्वारा बनाये गये गरगा पुल के नीचे परिसर में जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी .जलापूर्ति योजना फेज दो को जल्द से जल्द शुरू हो.कर वसूली व्यवस्था में सुधार करे .कचरा निराकरण प्लांट बोकारो स्टील प्लांट एवं चास नगर निगम के संयुक्त प्रयास से बनाने के दिशा में कार्य हो लेकिन आबादी वाले क्षेत्र से दूर हो.कहा चास में सभी भारी वाहन सड़क किनारे खड़ी रहती है जिससे दुर्घटना का संभावना बनी रही है इसलिए ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण जल्द से जल्द हो. अपर नगर आयुक्त ने सभी समस्याओं को समाधान का आश्वासन दिया है.मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव मनोज कुमार, नगर अध्यक्ष गौरव राय ,पीयूष पाठक, प्रेम राय , राजेश कुमार, समाज सेवी गोपाल मुरारका, दीपक शर्मा, मुस्लिम अंसारी,बदरे आलम, पवन शर्मा, शोएब सलमान, शेरू, रियाज परिंदा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है