Bkaro News : विस्थापितों को नौकरी व मुआवजा देने की मांग

Bkaro News : झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक मंगलवार को अमलो माइंस के समीप हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 8, 2025 11:31 PM

फुसरो. झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक मंगलवार को अमलो माइंस के समीप हुई. अध्यक्षता सहदेव मांझी व संचालन निर्मल महतो ने किया. बैठक में प्रबंधन को विस्थापितों से जुड़ी मांगों को लेकर पत्र देने का निर्णय लिया गया. इसमें जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास देने, शत प्रतिशत विस्थापित बेरोजगारों को अमलो में सिविल, इएंडएम, सप्लाई विभाग आदि में काम देने, अमलो परियोजना के आउटसोर्सिंग में 75 प्रतिशत नियोजन विस्थापितों को काम देने की मांग की जायेगी. वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन मांगों को पूरा करे, विस्थापित परियोजना के विस्तारीकरण में प्रबंधन को पूरा सहयोग करेंगे. वक्ताओं ने कहा कि सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की अमलो माइंस अमलो बस्ती, महतो टोला व हरिजन टोला एकदम सट गयी है. माइंस में ब्लास्टिंग होने पर आवास क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. कुछ बाहरी नेताओं के गठजोड़ से विस्थापितों को हर अधिकार से वंचित किया जा रहा है. इस संबंध में सीसीएल के सीएमडी से मिलकर स्थिति की जानकारी देंगे. मौके पर शंभूनाथ महतो, रोहन कमार, बद्री महतो, बुधन मांझी, गोपाल महतो, बसंत सोनी, जगदीश महतो, अमीरलाल मांझी, विश्वनाथ तुरी, गिरिधारी महतो, जयकुमार टुडू, फिरोज खान, सरयू महतो, महादेव मांझी, बबलू रवानी, पूरन तुरी, नकुल महतो, शुकर मांझी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है