Bokaro News : मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण स्थल को बदलने की मांग

Bokaro News : सीपीआइ नेता ने डीसी को लिखा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:54 AM

Bokaro News : भाकपा के कसमार अंचल सचिव दिवाकर महतो ने डीसी को पत्र लिखकर कसमार में बनने वाले मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण स्थल को परिवर्तित करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जिस जगह पर निर्माण होना है, वह व्यवसायिक व अन्य दृष्टिकोण से उचित नहीं है. उन्होंने बताया है कि कसमार के गर्री स्थित प्लस टू हाई स्कूल के सामने सड़क किनारे खाली पड़े सरकारी भूमि पर जिला परिषद बोकारो द्वारा अनुशंसित 3 करोड़ 14 लाख 81 हजार की लागत से मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है. उन्होंने कहा है कि उक्त निर्माण अगर सुनसान जगह पर हुआ तो आम जनता को इस योजना से कोई फायदा नही होगा, सिर्फ करोड़ों की सरकारी राशि का बंदरबांट होगा. उन्होंने यह भी लिखा है कि पूर्व में भी निर्जन एवं अनुपयोगी जगह में मार्केट निर्मित होने से जरीडीह प्रखंड के बारू, पेटरवार प्रखंड के उतासारा एवं चंदनकियारी मार्केट कॉम्प्लेक्स बेकार पड़े हुए हैं. जिसमें न तो सरकार को राजस्व को प्राप्ति हो रही है और न ही आम जनता को इसका लाभ पहुंच रहा है. उन्होंने उपायुक्त से उक्त योजना के कार्य प्रारंभ करने पर रोक लगाने पूर्व में चयनित स्थल पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है