Bokaro News : महिलाओं के वार्ड में पुरुष की उपस्थिति पर डीसी ने जतायी आपत्ति

Bokaro News : सदर अस्पताल का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, साफ-सफाई पर जताया संतोष

By MANOJ KUMAR | December 12, 2025 12:50 AM

Bokaro News : बोकारो. उपायुक्त अजय नाथ झा बुधवार देर रात अचानक सदर अस्पताल पहुंचे. विभिन्न वार्ड व सुविधाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान महिला वार्ड में पुरुष अटेंडेंट की मौजूदगी पर उन्होंने आपत्ति जतायी और तुरंत व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा: महिला वार्ड में गोपनीयता व सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीसी ने निर्देश दिया कि मरीजों के साथ आने वाले अटेंडेंट के रहने के लिए रात्रि में अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि उन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके. वहीं अस्पताल परिसर व वार्ड में सफ़ाई की स्थिति संतोषजनक मिलने पर डीसी ने प्रसन्नता जतायी. उपायुक्त ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया, जहां चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर तैनात मिले. इसके बाद उन्होंने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों का भी जायजा लिया. उपायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके परिजन से बातचीत की. समस्या व सुझाव सुना. डीसी ने कहा : अस्पताल सेवाओं में सुधार प्रशासन की प्राथमिकता है. जिला प्रशासन समय–समय पर निरीक्षण कर स्थिति की निगरानी करता रहेगा. डीसी अजयनाथ झा ने कहा : अस्पताल प्रबंधन को हमेशा अलर्ट रहना चाहिए. अगर कोई मरीज आता है तो उसे तुरंत अटेंड किया जा सके. उनकी सुरक्षा व सुविधा संबंधित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ राजश्री, डीडीएमओ शक्ति कुमार, एपीआरओ अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है