Bokaro News : पिता के डांटने पर 12 वर्षीया बेटी ने की सुसाइड
Bokaro News : बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र के जटांग टोला की घटना
Bokaro News : माराफारी थाना क्षेत्र के जटांग टोला में रविवार की दोपहर 12 वर्षीया बच्ची ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के पूछताछ में पिता अर्जुन मछुआ ने बताया कि सुबह में एक छोटी सी बात को लेकर बेटी को डांट दिया था, जिससे वह नाराज हो गयी थी, लेकिन उन्होंने इस मामूली बात को गंभीरता से नहीं लिया और अपने काम पर चले गये. दोपहर को घर वालों ने फोन कर बताया की बेटी ने फांसी लगा ली है. जल्दी से घर पहुंचे तो देखा कि वह अपने ही दुपट्टे से फांसी लगा ली थी. पुलिस फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
कसमार में महिला को सांप ने डसा, स्थिति गंभीर
कसमार प्रखंड अंतर्गत हिसीम पंचायत के डूमरकुदर निवासी चरनु कुमार महतो की पत्नी आशा कुमारी (22 वर्ष) को एक विषैले सांप ने काट लिया है. उसे गंभीर स्थिति में बोकारो के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार की शाम साढ़े सात बजे की है. आशा अपने घर में बैठकर बच्चे को दूध पिला रही थी. इसी बीच अचानक शरीर पर सांप चढ़ गया. इससे वह हड़बड़ा गयी. उसने सांप को हाथ से हटना चाहा, इसी दौरान सांप ने उसके हाथ में ही डस लिया. उसे सामुदायिक अस्पताल, कसमार ले जाया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
