Bokaro News :19 लाख के सोना-चांदी व नकदी के साथ अंतरजिला हाफ पैंट चोर गिरोह के नौ अपराधी गिरफ्तार
Bokaro News :बिहार के सीवान व झारखंड के बोकारो जिले के रहनेवाले हैं अपराधी
Bokaro News : संवाददाता, बोकारो.
चीराचास थाना पुलिस ने जिला हाफ पैंट चोर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 लाख 62 हजार रुपये का गला सोना, नौ लाख 10 हजार रुपये की गली चांदी, 52850 नकद, दो बाइक, एक लैपटॉप, कांसा-पीतल के बर्तन, टीवी, इंवर्टर, आदि बरामद किये गये हैं. रविवार को एसपी हरविंदर सिंह ने कैंप दो कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पांच अपराधियों को केके सिंह कॉलोनी में चोरी का प्रयास करते विशेष कार्रवाई बल ने शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि सभी जिला हाफ पैंट चोर गिरोह के सदस्य हैं. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चार अन्य अपराधियों को पकड़ा गया. आरोपितों में दो नाबालिग हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एलएच मोड़ निवासी रोहित कुमार, सेक्टर वन सी झोपड़ी निवासी बड़का बांसफोड़ उर्फ बड़का डोम, माराफारी झोपड़ी कॉलोनी निवासी रौशन कुमार, कृष्णा को-ऑपरेटिव कॉलोनी तेलीडीह मोड़ निवासी महेश प्रसाद सोनी, बिहार के सिवान जिले के माधव नगर महादेवा निवासी शशि कुमार वर्मा, गोमिया होसिर निवासी नीरज कुमार नायक व ससबेड़ा आइइएल निवासी संजय वर्मा शामिल हैं. पूछताछ के बाद सात अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि सभी आरोपितों ने सात थाना क्षेत्रों में घटित 44 आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बरामद सामान विभिन्न घरों से चोरी किये गये थे. एसपी ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है. कई लोग दबोचे जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
