Crime News: अपराधियों के हौसले बुलंद! बोकारो में ट्रैक्टर चालक पर दिनदहाड़े बरसायी गोलियां
Crime News: अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बोकारो जिले में आज मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक पर अंधाधुंध गोलियां बरसायी. चालक गंभीर रूप से घायल है.
Crime News | मुकेश: बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह में आज मंगलवार की सुबह अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक पर अंधाधुंध गोलियां बरसायी. चालक गंभीर रूप से घायल है, उसे इलाज के लिए बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान 35 वर्षीय जादू हरि के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर एसपी हरविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
घटनास्थल से पर्चा बरामद
एसपी ने इस संबंध में बताया कि घटनास्थल से एक पर्चा और पांच खोखा बरामद किया गया है. बांधडीह रेलवे साइडिंग में रेलवे के द्वारा बाउंड्री वॉल का काम कराया जा रहा था. वहां चालक ट्रैक्टर में मिट्टी लेकर पहुंचा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारी. चालक को पेट, कमर और पैर में 4 गोली लगी है. घटना के बाद रेलवे साइडिंग पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल चालक को बोकारो जनरल हॉस्पिटल पहुंचाया. रेलवे साइडिंग में पिछले 6 महीने से बाउंड्री वॉल का काम चल रहा था. घटना रंगदारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
टेंडर को लेकर धमकी
मौके से बरामद पर्चे में टेंडर को लेकर धमकी दी गयी है. टेंडर में लिखा है “महुदा भोजूडीह के अंतर्गत आने वाला कोई भी टेंडर बिना बात किये जो भी ठेकेदार डालेगा उसका अंजाम यही होगा”. यह धमकी किसी त्यागी जी के नाम पर दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें
Ranchi Firing: सफेद शर्ट ने शूटर्स को उलझाया, असली निशाना था बलमा, मारा गया दोस्त रवि
Jharkhand Weather: झारखंड में 10 सितंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज, लेकिन गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
