Bokaro News : पहलगाम की आतंकी घटना की निंदा

Bokaro News : गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंद की है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 24, 2025 12:36 AM

बेरमो, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. निहत्थे और बेकसूर लोगों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है. पूरा देश इस दुख की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़ा है, जिन्होंने इस घटना में अपनों को खोया है. आतंकवादियों को इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की साजिश कामयाब नहीं होगी. झामुमो उलगुलान के केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला निंदनीय है. यह देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है. आज देश में हो रहा आतंकी हमला कांग्रेस की करनी का फल है. पूछ-पूछ कर हिंदुओं की हत्या करना साबित करता है कि आतंकी मुस्लिम थे. श्री महतो ने कहा कि भाजपा स्पष्ट नीति रखें और केंद्र सरकार ठोस कदम उठाये. पूरा देश उनके साथ है. देश सर्वोपरि है. सभी दल दलगत भावना से ऊपर उठ कर आतंकवाद खत्म करने में केंद्र सरकार को नैतिक समर्थन दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है