बोकारो थर्मल में प्रतियोगिताओं का आयोजन, कई स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
बोकारो थर्मल में प्रतियोगिताओं का आयोजन, कई स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
बोकारो थर्मल. डॉ भीमराव अंबेदकर जयंती समारोह आयोजन समिति व डीवीसी इडीसीएल बोकारो थर्मल के संयुक्त तत्वाधान द्वारा शनिवार को स्थानीय ऑफिसर्स क्लब में स्कूली बच्चों के लिए चित्रांकन, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर ने किया. प्रतियोगिताओं में डीवीसी जमा दो एवं मध्य विद्यालय, कार्मेल हिंदी एवं अंग्रेजी मीडियम, केंद्रीय विद्यालय एवं संत पॉल मार्डन स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. चित्रांकन प्रतियोगिता में निर्णायक चित्रकार एवं डीवीसी के अवकाश प्राप्त कार्यपालक अभियंता एपी मेहता, एके देव, रथिन मजुमदार, संजय कुमार और क्विज व भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षिका सोमा बसु, शशिरंजन, दिनेश कुमार महतो, देवेंद्र कुमार यादव, सचिन बोदलकर व रमेश कुमार थे. मंच संचालन शिक्षक रमेश कुमार ने किया. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 14 अप्रैल को आंबेडकर पार्क में आयोजित आंबेडकर जयंती समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर डीवीसी के वरीय प्रबंधक मनीष चौधरी, वीरेंद्र नाथ प्रसाद, जितेंद्र रजक, रवि भूषण चक्रवर्ती, रामलाल पासवान, पप्पू घांसी, बेणुधर बेहरा, केरल टुडू, निशी पांडेय, शबनम परवीन, दीपाली वानखेड़े, शिक्षक मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
