Bokaro News: सांसद खेल महोत्सव की सफलता को ले समिति का किया गया गठन
Bokaro News: पेटरवार प्रखंड एनडीए की ओर से सांसद खेल महोत्सव को सफल बनाने को लेकर पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में उनके पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में शनिवार को तैयारी बैठक की गयी. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रतिभागियों की सूची, आयोजन स्थल एवं संचालन व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. सांसद खेल महोत्सव की तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी.
गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस बार सांसद खेल महोत्सव और भी उत्साह, अनुशासन और सौहार्द के साथ सम्पन्न हो. कहा कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य गांवों में छिपी खेल प्रतिभा को विकसित करना है. ताकि वे अपनी प्रतिभा को ससमय उभार सके. इस मौके पर सांसद खेल महोत्सव पेटरवार प्रखंड के सफल आयोजन हेतु एक समिति का गठन किया गया जिसमें पंकज कुमार सिन्हा, नागेश्वर सिंह,संटू सिंह,राजेंद्र महतो, चंदन सिन्हा, रौनक कुमार, पिंटू महतो, गोपाल महतो, अखिलेश्वर महतो, ओहदार मरांडी व मंदिल महतो को रखा गया है. आयोजन समिति में संरक्षक के रूप में प्रहलाद महतो, सुधीर सिन्हा, रवि शंकर जायसवाल, धनुलाल महतो, अनिल स्वर्णकार, संजय सिन्हा, हरज लाल मेहता, मुमताज अंसारी, रिटेल सिन्हा, नरेश कुमार महतो, अजय सिंह, एन्जुला सिंह, सचिन महतो व जयदेव राय को बनाया गया है, जबकि प्रखंड के सभी मुखिया पदेन संरक्षक होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
