Bokaro News : हथिया पत्थर मेला की तैयारी में जुटी समिति
Bokaro News : हथिया पत्थर मंदिर प्रांगण में बुधवार को मेला समिति की बैठक हुई.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत स्थित हथिया पत्थर मंदिर प्रांगण में बुधवार को मेला समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने की. मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले मेला की तैयारी पर चर्चा हुई. अध्यक्ष ने कहा कि 14 जनवरी को लगने वाले मेला में काफी संख्या में लोग जुटते है. विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर बोकारो उपायुक्त सहित पेटरवार थाना प्रभारी को सूचित किया जाता है. मौके पर सचिव संजय मल्लाह, उपाध्यक्ष गोपाल महतो, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, गोपाल मल्लाह, मनोज सिंह, रामेश्वर सिंह, शंकर महतो, बासुदेव मल्लाह, पुजारी खूबलाल महतो, बबलू महतो, जितेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, भीम सिंह, नेमचंद महतो आदि मौजूद थे.
चंद्रपुरा में संताल जतरा पर्व 14 को
चंद्रपुरा के डीवीसी मैदान में बुधवार को आदिवासियों की बैठक हुई. इसमें 14 जनवरी को संताल जतरा पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. आयोजन को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें फूलचंद किस्कू अध्यक्ष, अरुण किस्कू सचिव, शीतल बास्के, प्रेम बास्के व सुरजमनी देवी उपाध्यक्ष, बुधन टूडू उप सचिव, रवींद्र सोरेन उप कोषाध्यक्ष, आशा सोरेन, रश्मि देवी व शिवा बास्के को संगठन सचिव बनाये गये. बैठक में जगदीशी हांसदा, प्रेमचंद मांझी, बाहा देवी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
