Bokaro News : डीजीएम की हत्या से कोल अधिकारियों रोष

Bokaro News : कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने हजारीबाग बड़कागांव स्थित एनटीपीसी कोल माइंस प्रोजेक्ट के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के विरोध पर रोष जताया है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 10, 2025 11:41 PM

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय स्थित सभागार में रविवार की रात को कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया कथारा क्षेत्र की बैठक अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी एके तिवारी की अध्यक्षता में हुई. हजारीबाग बड़कागांव स्थित एनटीपीसी कोल माइंस प्रोजेक्ट के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के विरोध पर रोष जताया गया. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग काला बिल्ला लगा कर ड्यूटी करने, कैंडल मार्च निकालने, प्रशासन पर दबाव बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में संगठन के क्षेत्रीय सचिव निखिल कुमार, जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार, खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव, ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, आरके सिंह, रत्नेश कुमार, प्रीतम कुमार, विशाल शर्मा, कौशल कुमार, सुमन कुमार, विक्रम कुमार, रंजीत उपाध्याय, गौरव कुमार, अरुण कुमार, अनीश कुमार, अंजनी कुमार, नंदकिशोर यादव आदि थे. स्व गौरव की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी.

अधिकारियों ने की शोक सभा

इधर, सीसीएल कथारा वाशरी परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को शोक सभा की गयी. अधिकारियों ने एनटीपीसी कोल माइंस प्रोजेक्ट के डीजीएम की हत्या पर शोक जताया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. मौके पर पीओ बी मोहन बाबू, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, वरीय अभियंता सूर्यभूषण कुमार, विक्रम कुमार, एसबीएन सिंह, रवि रंजन सहित दिलीप कुमार, मो फिरोज, बैजनाथ दूबे, कमलकांत सिंह, प्रदीप मोदक, मो कमरुल, मंजू देवी, गुड्डू, फागु मांझी आदि कर्मचारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगा कर काम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है