Bokaro News : कोल इंडिया का मैनपावर घट कर हुआ 2,14,909

Bokaro News : कोल इंडिया के मैनपावर में लगातार कमी दर्ज की गयी है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 23, 2025 11:58 PM

कोल इंडिया द्वारा जारी नवंबर 2025 की मैनपावर रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के कुल मानव बल में लगातार कमी दर्ज की गयी है. एक दिसंबर तक कोल इंडिया का कुल मैनपावर घटकर 2,14,909 रह गया है. अक्तूबर 2025 की तुलना में नवंबर माह में 598 कर्मियों की शुद्ध कमी दर्ज की गयी, जबकि बीते आठ महीनों में कुल 5,363 पद कम हुए हैं. कोल इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में सीसीएल में कुल 32,560, बीसीसीएल में 31,105 और इसीएल में 45,453 कर्मचारी कार्यरत हैं. तीनों कंपनियों में अधिकांश मैनपावर गैर-कार्यकारी श्रेणी का है.

अधिकारियों की संख्या अपेक्षाकृत कम बनी हुई है. महिला मैनपावर की स्थिति पर नजर डालें तो बीसीसीएल में 2,713, इसीएल में 3,706 और सीसीएल में 3,542 है. कुल मैनपावर की तुलना में महिला कर्मियों की हिस्सेदारी अभी भी सीमित बनी हुई है.

एक नजर में कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों का मैनपावर

कंपनी अधिकारी कर्मचारी कुल

बीसीसीएल 1,791 29,314 31,105

सीसीएल 2,101 30,459 32,560

इसीएल 2,123 43,330 45,453

डब्ल्यूसीएल 1,978 29,533 31,511

एसइसीएल 2,445 34,267 36,712

एमसीएल 1,739 18,970 20,709

एनसीएल 1,596 11,434 13,030

सीएमपीडीआइ 798 1,867 2,665

एनइसी 065 448 513

मुख्यालय 390 261 651

कुल मैनपावर 15,026 1,99,883 2,14,909

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है