Bokaro News : बीच बाजार झारंखड आंदोलनकारी से मारपीट, हंगामा

Bokaro News : फुसरो बाजार में झारखंड आंदोलनकारी भुनेश्वर केवट के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 7, 2025 10:46 PM

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो बाजार बैंक मोड़ में झारखंड आंदोलनकारी सह भाकपा माले नेता चलकरी बस्ती निवासी भुनेश्वर केवट ( 55 वर्ष) के साथ रविवार की शाम को कुछ युवकों ने मारपीट की. इसके बाद लोगों की भीड़ जुटता देख युवक मौके से फरार हो गये. सूचना पाकर पिछरी से दर्जनों लोग पहुंचे और आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया. इसके बाद लोग बेरमो थाना पहुंचे और आवेदन दिया.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

आवेदन में भुनेश्वर केवट ने कहा कि वह फुसरो ओबर ब्रिज के सामने दुकान में नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने वाली भाषा का प्रयोग करने लगे. उन्हें समझाया तो मारपीट करने लगे. सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से दोषियों की पहचान करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाये. पुलिस ने दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है