मिट्टी का सोंधापन और छठ के खीर की खुशबू खींची अफसरों को ग्रामीण की झोपड़ी में, साथ बैठकर खाया खरना का प्रसाद
Chhath Puja 2025: छठ महापर्व की सादगी और आस्था का अद्भुत नजारा बोकारो में देखने को मिला, जब डीसी अजय नाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह बेरमो प्रखंड के खटाल गांव पहुंचे. ग्रामीण की झोपड़ी में बैठकर अधिकारियों ने छठव्रती महिला से आशीर्वाद लिया और खरना का प्रसाद श्रद्धा से ग्रहण किया.
Chhath Puja 2025, बोकारो, (राकेश वर्मा): छठ महापर्व की संध्या पर बोकरो में एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर सब हैरान रह गये. हुआ यूं कि बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह और चास एसडीओ प्रांजल ढांडा बेरमो प्रखंड के दक्षिणी पंचायत खटाल निवासी रवि निषाद के साधारण घर पहुंचे. उनके साथ बेरमो सीओ मुकेश मछुआ और बीडीओ मुकेश कुमार भी मौजूद थे.
अधिकारियों को देखकर भावुक हो उठे ग्रामीण
बेरमो से बोकारो लौटते समय सभी अधिकारी अचानक रवि निषाद के घर पहुंचे, जहां खरना पूजा चल रही थी. सबसे पहले उन्होंने छठव्रती महिला से आशीर्वाद लिया और घर में सादगी से तैयार प्रसाद को श्रद्धा के साथ ग्रहण किया. मिट्टी के घर में आस्था और आत्मीयता का यह संगम देखकर ग्रामीण भावुक हो उठे.
Also Read: झारखंड के 6 जिलों में 93 साल बाद शुरू हुआ भूमि सर्वे, विभाग के नियमों की जमकर उड़ रही धज्जियां
परिजन बोले- यह छठ महापर्व बन गया उनके जीवन का यादगार क्षण
परिवार के लोगों ने बताया कि यह क्षण उनके जीवन का सबसे यादगार पल बन गया. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि जिले के शीर्ष अधिकारी उनके छोटे से घर में आएंगे और उनके साथ प्रसाद ग्रहण करेंगे. वहीं, डीसी अजय नाथ झा ने कहा कि छठ महापर्व हमारे समाज की आत्मा है. इसमें न दिखावा है न भेदभाव, बस सादगी, अनुशासन और आस्था का संगम है. उन्होंने कहा, ‘आपकी श्रद्धा और भक्ति में हमारी भी आस्था है.’
एसपी हरविंदर सिंह बोले- यह पर्व हमें जनता से जोड़ता है
एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि ऐसे पर्व हमें जनता से जोड़ता है और यह दर्शाता है कि प्रशासन जनता से अलग नहीं, बल्कि उनका हिस्सा है. इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि इतने बड़े अधिकारियों का उनके घर आना उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. आसपास के लोग भी इस अप्रत्याशित दृश्य को देखने के उनके घर पर पहुंच गये थे. एक साधारण परिवार, मिट्टी की खुशबू और छठ की लोकभावना ने उस शाम को खास बना दिया.
Also Read: तालाब में समा गईं दो जिंदगियां, हजारीबाग में छठ की तैयारी कर रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
