Bokaro News : चंदनकियारी : अखाड़ा में खिलाड़ियों ने दिखाये करतब
Bokaro News : चंदनकियारी के भोजूडीह में निकली शोभायात्रा
Bokaro News : चंदनकियारी के विभिन्न क्षेत्रों से रामनवमी पर कई अखाड़ा कमेटियों की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जयश्री राम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा. जुलूस में शामिल घोड़ा व झांकी आकर्षक का केंद्र बने रहे. जुलूस में शामिल लोग बैंडबाजे की धुनों पर थिरकते रहे. अखाड़ा कमेटियों की ओर एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहों पर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात थे. इधर, चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर महानवमी पूजा में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. चंदनकियारी के विभिन्न क्षेत्रों में चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है. रविवार को चैती दुर्गा पूजा में देवी की महानवमी की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के लिए पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं व भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
