Bokaro News : हड़ताल को लेकर केंद्रीय मजदूर संगठनों की बैठक आज
Bokaro News : 20 मई को आहूत राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल को लेकर दिल्ली में गुरुवार को केंद्रीय मजदूर संगठनों की बैठक होगी.
बेरमो, 20 मई को आहूत राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल को लेकर दिल्ली में गुरुवार को केंद्रीय मजदूर संगठनों की बैठक होगी. संभावना जतायी जा रही है कि देश के वर्तमान हालात को देखते हुए फिलहाल हड़ताल को स्थगित कर दिया जाये. मालूम हो कि हड़ताल को स्थगित करने को लेकर एचएमएस नेता नाथुलाल पांडेय व शिवकांत पांडेय ने हिंद मजदूर सभा के महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धु को पूर्व में ही पत्र लिखा था. 20 मई की हड़ताल में राष्ट्रीय स्तर की 12 मजदूर संगठनों में से भामसं को छोड़ कर अन्य यूनियनें शामिल हैं. इसमें इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू के अलावा एक्टू, एलपीएफ, एआइसीसीटीयू, सेवा, यूटीयूसी, टीयूसीसी, पीयूसीसी शामिल हैं. हर राज्य स्तर पर क्षेत्रीय व स्वतंत्र यूनियनों ने भी इस हड़ताल को समर्थन दिया है. हड़ताल का असर कोयला, बिजली, रेल, सेल, भेल, स्टील, सीमेंट जैसे उद्योगों के अलावा बैंक, बंदरगाह, इंश्योरेंस सहित कई छोटे-बड़े उद्योगों पर पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
