Bokaro News : सेक्टर दो में मना श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का जन्मोत्सव

Bokaro News : उषा कीर्तन से हुई शुरुआत, धर्मग्रंथ का हुआ पाठ

By MANOJ KUMAR | December 22, 2025 1:21 AM

Bokaro News : बोकारो. सेक्टर दो डी अंबे गार्डन में रविवार को श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 138वां जन्मोत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सतीश चंद्र सिन्हा व संचालन विश्वराज आनंद ने किया. शुरुआत उषा कीर्तन से हुई. इसके बाद समवेत प्रार्थना व धर्म ग्रंथ पाठ किया गया. भजन कीर्तन के बाद ठाकुर भोग लगाया गया. दोपहर तक भजन व संगीत कार्यक्रम से श्रद्धालु भाव विभोर रहे. भंडारा प्रसाद में दर्जनों श्रद्धालुओं ने हिस्सेदारी निभायी. मातृ सम्मेलन में ठाकुर जी की नारी नीति पर चर्चा व भजन की गयी. धर्म सभा में बुद्धिजीवियों ने श्रीश्री ठाकुर जी की भावधारा व आम लोगों के जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर आनंदमय साह, राधेश्याम सिन्हा, केकेएल दास, शोकाकांत मिश्रा, एमएम दास, अमरनाथ भगत, सुबोध चक्रवर्ती, मयल परेश, अजय कुमार सिन्हा, सुरेंद्र भवानीपुरी, अविनाश मिश्र, प्रदीप ठाकुर, आलोक झा, विजय रजक, जेबी महतो, राम इकबाल बैठा समेत दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है