Bokaro News : जरूरतमंद बच्चों के साथ मनायी दीपावली

Bokaro News : केबी कॉलेज बेरमो की एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिये गये गांव बोड़िया दक्षिणी में जरूरतमंद बच्चों व उनके परिवारों के दीपावली मनायी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 19, 2025 11:51 PM

कथारा, केबी कॉलेज बेरमो की एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिये गये गांव बोड़िया दक्षिणी में जरूरतमंद बच्चों व उनके परिवारों के दीपावली मनायी गयी. साथ ही दीये, मिट्टी के खिलौने, पटाखे व मिठाई आदि का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि दीपावली खुशियों का पर्व है. इसका आनंद तभी है, जब इसे दूसरों के साथ बांटते हैं. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद आदि उपस्थित थे.

दीपोत्सव और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

चंद्रपुरा. पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास, चंद्रपुरा प्रखंड की ओर से रविवार को योग केंद्र में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने हिस्सा लिया. मौके पर नीलम वर्णवाल, अनिता कुमारी, श्वेता सिंह, सुषमा यादव, अंकिता, चम्पा देवी, रीमा, विभा, सृष्टि कुमारी, मीनाक्षी, सुभाष वर्णवाल, योगेंद्र सिंह, कमलेश्वरी प्रसाद आदि थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है