Bokaro News : टीटीपीएस के एक अधिकरी व दो कर्मी सेवानिवृत्त
Bokaro News : टीटीपीएस के एक अधिकरी व दो सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी.
टीटीपीएस ललपनिया के प्रशासकीय भवन स्थित सभा कक्ष में बुधवार को प्रबंधन की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सेवानिवृत्त एइइ रईस अहमद, निम्न वर्गीय सहायक रामकृष्ण हेंब्रम तथा तकनिकी 3 माधो ओड़िया को विदाई दी. निगम के एमडी सह प्लांट के जीएम व अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने तीनों को जीपीएफ का चेक और उपहार दिये और सम्मानित किया. मौके पर डीजीएम अशोक प्रसाद, इएसइ सर्वेश प्रसाद, डीडीपी राकेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
सेवानिवृत्त डाक कर्मी को दी गयी विदाई
भंडारीदह उप डाकघर में बुधवार को सेवानिवृत्त डाक कर्मी विजय नंदन यादव को विदाई दी गयी. सहकर्मियों ने माला पहना कर उन्हें सम्मानित किया और उपहार दिये. पोस्टमास्टर सुनील कुमार सहित सहकर्मियों ने उनके सुखमय भविष्य की कामना की. मौके पर भीम रविदास, कैलाश कुमार, संतोष कुमार सिंह, संदीप कुमार शर्मा, दिनेश पांडेय, परमानंद महतो, धनेश्वर रविदास, हीरालाल सोरेन, अशोक कुमार, प्रवीण कुमार,राजेंद्र पांडेय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
