आजसू नेता लखन महतो पर केस दर्ज

झामुमो के प्रचार वाहन के चालक से मारपीट का आरोप

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:13 AM

चंद्रपुरा.

नावाडीह के गोपाल महतो द्वारा चंद्रपुरा थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर आजसू नेता लखन महतो पर केस दर्ज किया गया है. नावाडीह के गोपाल महतो ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि 22 मई को वह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से झामुमो के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के चुनाव प्रचार करने के क्रम में अपने वाहन (जेएच 10 सीएच 3649) में बाजारटांड़ तेलो पहुंचा. वहां गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया. इसी बीच आजसू पार्टी के नेता व फुलसोडीह तेलो पश्चिमी पंचायत निवासी लखन महतो ने गाली-गलौज करते हुए प्रचार बंद करने को कहा. प्रचार बंद नहीं किया तो उसने मुझसे मारपीट की. गंजी व शर्ट फाड़ दिया और पॉकेट से 700 रुपया भी निकाल लिया. मारपीट से मेरे शरीर में अंदरूनी चोटें आयीं. लखन महतो ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. साथ ही चेतावनी दी कि दुबारा तेलो क्षेत्र में प्रचार के लिए आया तो वाहन सहित तुम्हें जला देंगे. आवेदन के आधार पर लखन महतो के खिलाफ चंद्रपुरा थाना में भादवि की धारा 341/323/379/427/504/506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि हाल ही में लखन महतो आजसू में शामिल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version