हॉलपैक की चपेट में आयी कार, श्रमिक नेता बाल बाल बचे

हॉलपैक की चपेट में आयी कार, श्रमिक नेता बाल बाल बचे

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 1:19 AM

गांधीनगर. सीसीएल बीएंडके एरिया के खासमहल कोनार परियोजना से सटे बरवाबेड़ा गांव के समीप गुरुवार देर शाम हॉल रोड क्रॉस करने के दौरान श्रमिक नेता विकास सिंह की कार क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में श्री सिंह बाल बाल बच गए. उन्होंने बताया कि बरवाबेड़ा में ईद के अवसर पर ग्रामीणों से मिलकर तथा गांव शिफ्टिंग को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक में शामिल होकर देर शाम अपनी कार सेवापस लौट रहे थे. इसी दौरान रोड क्रॉसिंग करने के दौरान एक होलपैक में पीछे से आकर टक्कर मार दी, जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया एवं शीशा टूट गया. श्री सिंह ने बताया कि उक्त हॉलपैक परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी संजय उद्योग की थी. कंपनी प्रतिनिधि ने कार की मरम्मत कराने की बात कही है.