Bokaro News : कथारा में निकला कैंडल मार्च

Bokaro News : पर्यटकों पर आतंकी हमले का किया विरोध

By MANOJ KUMAR | April 25, 2025 1:02 AM

Bokaro News : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को न्यू मिशन लाईफ केयर फाउंडेशन संस्था एवं आम नागरिकों ने कथारा हॉस्पिटल कॉलोनी हनुमान मंदिर प्रांगण से कथारा मुख्य चौक तक कैंडल मार्च निकाला. वक्ताओं ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या मानवता पर हमला है. संस्था घटना की तीव्र निंदा करती है एवं केंद्र सरकार से कड़ी कारवाई की मांग करती है. कैंडल मार्च में संस्था के संस्थापक सुनीता सिंह, मनोज सिंह, शिवशंकर सिंह, बाबू मुंडा, हिमांशु कुमार, साहिल कुमार, रोशन कुमार, उत्तम कुमार, सनोज साव, अनिता पांडेय, रीता देवी, टुंपा मित्रा, सरिता सिन्हा, सुनीता देवी, आशा देवी, सुमन कुमार सहित कई लोग थे.

छत्तीसगढ़ी एकता मंच ने की पहलगाम घटना की निंदा

छत्तीसगढ़ी एकता मंच की गुरुवार को गांधीनगर शुक्रु फाइल में चांद शरद लाल निराला के आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की क़ड़ी निंदा की गयी. साथ ही सरकार से आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष रामनारायण आदित्य, जिला अध्यक्ष सनत कुमार रजक, भगत राम साहू, भोला भारती, किशोर साहू, शिवप्रसाद साहू, प्रह्लाद राम निखिल, तरुण कुमार, झरोखा प्रसाद, संतोष दास, ज्ञान दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है