Bokaro News: जवान के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चास में निकला कैंडल मार्च

Bokaro News: मार्च चास यदुवंश नगर से चेकपोस्ट स्थित भारत माता के प्रतिमा स्थल तक निकला.मार्च के दौरान परिजन और स्थानीय लोग गिरफ्तारी की मांग को नारेबाजी कर रहे थे.

By MAYANK TIWARI | November 4, 2025 12:27 AM

आइआरबी जवान अजय यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जवान के पिता लक्ष्मीनारायण यादव के नेतृत्व में सोमवार को देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च चास यदुवंश नगर से चेकपोस्ट स्थित भारत माता के प्रतिमा स्थल तक निकला.मार्च के दौरान परिजन और स्थानीय लोग गिरफ्तारी की मांग को नारेबाजी कर रहे थे. लोगों ने कहा हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए जो पुलिस प्रशासन ने समय लिया था .वह समय पार हो गया है लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है.अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है