Bokaro News : बीएसएल : बिजनेस एक्सीलेंस का निदेशक प्रभारी ट्रॉफी का आयोजन
Bokaro News : बीएसएल के एचआरडी सेंटर में हुआ कार्यक्रम
Bokaro News : बीएसएल के बिजनेस एक्सीलेंस विभाग की ओर से कार्यस्थल प्रबंधन प्रणाली से संबंधित 5-एस सिस्टम के लिए गुरुवार से दो दिवसीय निदेशक प्रभारी ट्रॉफी-2025 कार्यक्रम का आयोजन एचआरडी सेंटर में किया गया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस), लंबोदर उपाध्याय, महाप्रबंधक (टीएस-जल आपूर्ति) व अमरेश सिन्हा, महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) शामिल हुए. इस वर्ष 5-एस सिस्टम के लिए निदेशक प्रभारी ट्रॉफी-2025 प्रतियोगिता में आरसीएल, बोकारो जनरल अस्पताल, भारी रखरखाव (मैकेनिकल), सीआरएम-III , हॉट स्ट्रिप मिल, टाउन सर्विस-जल आपूर्ति, पीईबी, ईटीएल, ट्रैफिक, कोक ओवन, एचआरसीएफ, ब्लास्ट फर्नेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, ईएमडी, ईटीएलआगि विभाग से कुल 20 क्वालिटी सर्किल की टीम शामिल हुई. टीमों ने कार्यस्थल पर प्रभावी हाउसकीपिंग के प्रबंधन के संबंध में रचनात्मक विचारों व प्रयासों का प्रदर्शन मॉडल प्रस्तुति, 5एस कार्यान्वयन यात्रा, 5एस केस स्टडी प्रेजेंटेशन तथा 5एस काइज़ेन के प्रस्तुति के माध्यम से किया. क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) के तत्वावधान में हर वर्ष राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष बीएसएल के पुरस्कार विजेता टीम बुधवार को मदुरै में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में चयन को लेकर अर्हता प्राप्त करेंगे. संचालन एक्सीलेंस विभाग की वरीय प्रबंधक सागरिका साहू व देवयानी चक्रवर्ती की टीम ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है