Bokaro News : खेलकूद में बीटीपीएस कर्मियों ने दिखायी प्रतिभा

Bokaro News : बीटीपीएस कर्मियों के लिए बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में शनिवार को अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 6, 2025 11:39 PM

बीटीपीएस कर्मियों के लिए बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में शनिवार को अंतर विभागीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. उद्घाटन डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा, एचआर प्रबंधक सुनील कुमार, एएसएस अशरफ ने किया. गोला फेंक महिला वर्ग में आरती रानी, छाया कुमारी व पार्वती कुमारी, चक्का फेंक महिला वर्ग में आरती रानी, निशा कुमारी व छाया कुमारी, भाला फेंक में आरती रानी, पार्वती कुमारी व निशा कुमारी, म्यूजिकल चेयर में केरल टुडू, रूप महतो व निशा कुमारी, 200 मी दौड़ महिला वर्ग में निशा कुमारी, निशा कुमारी व रूपा महतो, 100 मी दौड़ में निशा कुमारी, निशा कुमारी व आरती रानी, पुरुष वर्ग की 100 मी दौड़ (45 वर्ष से ऊपर) में सुप्रिया चटर्जी, पीजी एक्का व भोला महतो, लंबी कूद में राहुल उरांव, प्रकाश झा व भोला महतो, ऊंची कूद में राहुल उरांव, नितेश कुमार व राज कुमार, गोला फेंक में जैमिन त्रिवेदी, दीनानाथ शर्मा पहले तीन स्थानों पर रहे. समापन समारोह में एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर सुब्रतो पाल, हैवए सैमुअल, विकास विश्वास, रमेश कुमार, विनय कुमार, शिवचरण, डीएन प्रसाद, ग्राउंड स्टाफ विजय, छोटू, चरकु, कौसर अंसारी, अमन तिवारी, कौशल अंसारी आदि थे.

ऑल डीवीसी खेलकूद प्रतियोगिता 11 से बोकारो थर्मल में

ऑल डीवीसी दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में 11 दिसंबर से होगा. प्रतियोगिता में डीवीसी के सभी प्रोजेक्टों की टीमें भाग लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है