Bokaro News : बीएसएल के “हैप्पी स्ट्रीट” का कल से होगा आगाज

Bokaro News : बोकारो मॉल मोड़-03 से गांधी चौक-04 तक की दोनों लेन 14 को अस्थायी रूप से पांच घंटे रहेगी बंद

By MANOJ KUMAR | December 13, 2025 12:55 AM

Bokaro News : बोकारो. बोकारो मॉल मोड़-03 से गांधी चौक-04 तक की दोनों लेन 14 को अस्थायी रूप से पांच घंटे (सुबह5:00 बजे से 10:00 बजे तक) बंद रहेगा. कारण, बोकारो स्टील प्लांट के तत्वावधान में “हैप्पी स्ट्रीट” का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन 14 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे किया जायेगा, जिसमें बीएसएल के वरीय अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के आयोजन के लिए बीएसएल की ओर से आवश्यक तैयारी अंतिम चरण में है. इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों से जुड़े विशेषज्ञ अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ, सक्रिय और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे.

विभिन्न मनोरंजक व स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों का आनंद उठा सकेंगे बोकारोवासी :

हैप्पी स्ट्रीट का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ व सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना

“हैप्पी स्ट्रीट” कार्यक्रम के संचालन के लिए बोकारो मॉल मोड़ से गांधी चौक तक की दोनों लेन को सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक आने वाले कुछ रविवार (14, 21 व 28 दिसंबर और 04 जनवरी) को यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद किया जायेगा. बोकारोवासी “एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो” के संदेश को आत्मसात करते हुए विभिन्न मनोरंजक व स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों का आनंद उठा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है