Bokaro News: पूर्वी भारत में बीएसएल कर्मी अपने काम में सबसे दक्ष, सीआइआइ ने लगायी मुहर

Bokaro News: बीएसएल स्टील उत्पादन के साथ स्किल में भी राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवा रहा है. कर्मियों ने कोलकाता में हुए सीआइआइ के 36वें स्किल कंपीटीशन में हुनर का लोहा मनवाते हुए पांच श्रेणी के स्किल्स में जीत दर्ज की.

By MAYANK TIWARI | November 2, 2025 12:12 AM

इनमें सीआरएम-III की संगीता कुमारी इलेक्ट्रिक मोटर ट्रेड में सबसे अव्वल रहीं. सेफ्टी विभाग के अभिजीत कुमार सिंह सीओपीए ट्रेड में, सीआरएम-III के राहुल कुमार व पंकज ठाकुर इंस्ट्रूमेंट ट्रेड में व इंडस्ट्रियल हाइड्रोलिक्स ट्रेड में व ब्लास्ट फर्नेस के संदीप पूर्ति टर्नर ट्रेड में उपविजेता रहे.

इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सीएनसी, कारपेंटरी, वेल्डिंग आदि श्रेणी

बता दें कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के पूर्वी चैप्टर की ओर से आयोजित इस 36वें स्किल कंपटीशन में पूर्वी भारत के सभी प्रमुख मैनुफैक्चरिंग कंपनियों के कर्मी मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित अलग-अलग कामों जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सीएनसी, कारपेन्टरी, वेल्डिंग आदि श्रेणियों में अपने हुनर का जलवा दिखाने जुटे थे. इस महाजूटान में टाटा, जिंदल, डालमिया जैसी कंपनियों के 300 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया था. इनमें बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों ने अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज की है.

पहली बार में ही जमा दी धाक, लंबी तैयारी ने लिखी जीत की पारी

बोकारो इस्पात संयंत्र ने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इसके बावजूद बोकारो के कर्मियों ने पांच अलग-अलग ट्रेड में अपने कौशल की उत्कृष्ट्ता से न केवल इस्पात उद्योग बल्कि पूरे मैनुफैक्चरिंग उद्योग के परिपेक्ष्य में स्थापित की. बीएसएल ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक लंबी तैयारी की. सबसे पहले ईडी वर्क्स प्रिय रंजन के मार्गदर्शन में बीएसएल के लर्निंग व डेवलपमेंट विभाग ने ईडी वर्क्स स्किल एक्सीलेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया.

29 प्रतिभागियों को 10 विभिन्न श्रेणियों के लिये भेजा गया था कोलकता

ईडी वर्क्स स्किल एक्सीलेंस प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा कर्मियों ने अपने कौशल प्रदर्शित किये. इन 300 लोगों में से 120 प्रतिभागियों को अगले राउंड के लिए चुना गया, जिसमे उन्हें स्किल टेस्ट, डेमो वर्कशॉप आदि से गुजारा गया. अंततः इन 120 प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 29 प्रतिभागियों को 10 विभिन्न श्रेणियों के लिये सीआइआइ के 36वें स्किल कंपीटीशन में भेजा गया, जिसमे पांच श्रेणीयों में बीएसएल ने उल्लेखनीय जीत दर्ज की. इस उपलब्धि से बोकारो स्टील में हर्ष का माहौल है.

प्रबंधन ने दी बधाई – दक्षता व सुरक्षा दोनों का ध्यान रखने का संदेश

बीएसएल को गौरान्वित करने वाले उक्त सभी कर्मियों को बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन ने बधाई देते हुए दक्षता व सुरक्षा दोनों का समन्वय रखते हुए काम कर इसी प्रकार कंपनी का गौरव बढ़ाते रहने का संदेश दिया. बीएसएल कर्मियों की इस उपलब्धि से उनके परिवारजनों सहित पूरे बोकारो इस्पात नगरी में हर्ष का माहौल व्याप्त है. यहां उल्लेखनीय है कि बीएसएल कर्मी स्टील उत्पादन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन करते रहते हैं. इसी कड़ी में सीआइआइ में बीएसएल कर्मियों की उपलब्धि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है