Bokaro News : बीएसएल ने पहली बार चेकर प्लेट रोलिंग कर रचा इतिहास
Bokaro News : उच्च तकनीकी दक्षता. चेकर प्लेट रोलिंग उत्पाद विविधीकरण व बाजार विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
Bokaro News : उच्च तकनीकी दक्षता. चेकर प्लेट रोलिंग उत्पाद विविधीकरण व बाजार विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदमBokaro News : बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट(बीएसएल) ने पहली बार सफलतापूर्वक चेकर प्लेट रोलिंग कर उत्पादन क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. यह सफलता न केवल बीएसएल की उच्च तकनीकी दक्षता को प्रमाणित करती है, बल्कि उत्पाद विविधीकरण व बाजार विस्तार की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.
माइक्रो प्लानिंग, उपयुक्त मशीन सेट-अप व सतत निगरानी :
प्रायोगिक चरण में 1,250 मिमी से 1,500 मिमी चौड़ाई व 5 से 6 मिमी मोटाई के कुल 12 कॉयल्स का उत्पादन किया गया. संपूर्ण प्रक्रिया को बीएसएल की कुशल तकनीकी टीम ने आंतरिक संसाधनों के माध्यम से अपने माइक्रो प्लानिंग, उपयुक्त मशीन सेट-अप व सतत निगरानी के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया.देश में लगभग 3,60,000 टन है चेकर प्लेट की वार्षिक मांग :
गौरतलब हो कि देश में चेकर प्लेट की वार्षिक मांग लगभग 3,60,000 टन आंकी गयी है. बीएसएल में चेकर प्लेट के वाणिज्यिक उत्पादन आरंभ होने के साथ नियमित एचआर कॉयल उत्पादन के अतिरिक्त प्रतिमाह लगभग 30,000 टन की वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इससे टीम बीएसएल काफी उत्साहित है.वित्तीय प्रदर्शन में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी सुनिश्चित :
एचआर कॉयल की तुलना में प्रति टन लगभग 1,500 रुपये अधिक नेट सेल्स रियलाइजेशन (एनएसआर) प्राप्त होने से बीएसएल के वित्तीय प्रदर्शन में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी सुनिश्चित होगी.बीएसएल में तकनीकी आधुनिकीकरण का कार्य प्रगति पर :
बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल में वाणिज्यिक उत्पादन को गति प्रदान करने के लिए एडामाइट रोल्स की खरीद, एल1 व एल2 ऑटोमेशन सिस्टम्स का उन्नयन व आवश्यक आइएसओ प्रमाणन सहित तकनीकी आधुनिकीकरण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है, जिसके जनवरी 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है.पूर्व में राउरकेला स्टील प्लांट में होता था चेकर प्लेट का उत्पादन :
उल्लेखनीय है कि पूर्व में चेकर प्लेट का उत्पादन सेल के राउरकेला स्टील प्लांट में किया जाता था, जबकि वर्तमान में बीएसएल-सेल के अंतर्गत इस उत्पाद की तकनीकी एवं वाणिज्यिक संभावनाओं को सफलतापूर्वक प्रदर्शित करने वाला एकमात्र प्लांट बनकर उभरा है.अधिशासी निदेशक-संकार्य प्रिय रंजन सहित इनका रहा नेतृत्व :
यह उपलब्धि अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन) अनूप कुमार दत्त व मुख्य महाप्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल) पीके वर्मा के नेतृत्व में संभव हो सकी है. शीर्ष प्रबंधन ने पूरी टीम के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए टीम भावना, नवाचार व कार्य के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
