Bokaro News : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, महिला गंभीर

Bokaro News : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो मोड़ के समीप की घटना, परिजनों का फर्दबयान सेक्टर चार थाना में दर्ज कराया गया. पुलिस हादसे की जांच में जुटी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | November 13, 2025 10:31 PM

बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो मोड़ के समीप बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में 27 वर्षीय रोहित कुमार की मौत हो गयी, जबकि बाला देवी घायल हो गयीं. महिला का इलाज बीजीएच में चल रहा है. जानकारी के अनुसार चास थाना क्षेत्र के वंशीडीह निवासी निजी कर्मी रोहित कुमार सिंह अपनी बाइक से बुधवार की रात नयामोड़ की ओर से वंशीडीह अपने आवास जा रहा था. सेक्टर दो मोड़ के समीप सेक्टर दो सी की रहने वाली बाला देवी ऑटो से उतर कर मोड़ पार कर रही थी. इसी क्रम में रोहित की बाइक महिला से टकराते हुए डिवाइडर से टकरा गयी. इसमें रोहित को गंभीर चोट आयी. आसपास के लोग रोहित व महिला को तुरंत बीजीएच लेकर गये. जांच के बाद चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया. महिला के पैर में चोट लगी है. मृतक के पिता संजय कुमार सिंह हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना में पदस्थापित हैं. वह खबर मिलने पर बोकारो पहुंचे. गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों का फर्दबयान सेक्टर चार थाना में दर्ज कराया गया है. बीएस सिटी थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है