Bokaro News : विस्थापितों के हक को लेकर आंदोलन
Bokaro News : विस्थापितों के हक की मांग को लेकर सीसीएल कथारा जीएम कार्यालय के मुख्य सुरक्षा गेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया.
हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ और विस्थापित बेरोजगार समिति कथारा की ओर से शुक्रवार को मशाल जुलूस निकाला गया और सीसीएल कथारा जीएम कार्यालय के मुख्य सुरक्षा गेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया. कथारा कोलियरी में आरओएम और कथारा वाशरी में स्लरी रोड सेल में स्थानीय विस्थापितों की भागीदारी देने और सेल संचालन कमेटी का गठन करने की मांग की गयी. आंदोलन में कथारा, बांध, झिरकी, सरहचिया, बोडिया उत्तरी, दक्षिणी पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए.
रोड सेल का चक्का जाम करने की चेतावनी
मशाल जुलूस कथारा कृष्ण चेतना क्लब परिसर से निकाला गया और कथारा मुख्य चौक होते हुए जीएम कार्यालय के सामने पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता बालेश्वर गोप व संचालन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश यादव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों क्षेत्रीय प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया था. लेकिन प्रबंधन ने वार्ता के लिए पहल नहीं की. प्रबंधन द्वारा वार्ता कर मांगों पर पहल नहीं की गयी तो 16 दिसंबर से रोड सेल का अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जायेगा. सभा के बाद क्षेत्रीय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया. आंदोलन में मथुरा यादव, गोविंद यादव, कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सिंह, गोपाल यादव, राजेश्वर रविदास, राजेश रजवार, धनेश्वर यादव, इम्तियाज अंसारी, मंटू यादव, भुनेश्वर रजवार, इकबाल अहमद, लाल यादव, राजेंद्र यादव, मनोज रवानी, ज्ञानेश्वर यादव, मनीलाल सिंह, भुनेश्वर रजवार, खीरोधर यादव, प्रकाश रविदास, प्रदीप यादव, नारायण यादव, फरीद अंसारी, रवींद्र यादव, दिनेश रविदास, लखन तुरी, शिवनंदन यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
