Bokaro News :शीतलहर और कोहरे की चपेट में बोकारो
Bokaro News :हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित
Bokaro News :हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित Bokaro News :बोकारो. इस्पात नगरी बोकारो में सर्दी के तेवर और तल्ख हो गये हैं. हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग बेहाल हैं. जनजीवन पर भी इसका असर पड़ रहा है. लोग अलाव के सहारे रात -दिन काट रहे हैं. कोहरे के चलते वाहन भी सड़क पर दिन में लाइट जलाकर रेंगते हुए चल रहे हैं. जिला प्रशासन व बीएसएल प्रबंधन की ओर से दर्जनों स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. शुक्रवार को तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. कड़ाके की ठंड ने जनजीवन पर ब्रेक लगा दिया है. सर्द हवाओं ने सभी आयु वर्ग के लोगों को कर रखा है परेशान : सूर्यास्त होते ही लोग अपने अपने घरों में दुबक जाते हैं. पछुआ हवा चलने के कारण सूर्यास्त होते ही हाड़ कंपाने वाली ठंड का प्रकोप शुरू हो जाता है, जो सुबह के 10 बजे दिन तक जारी रहता है. जब धूप पूरी तरह से निकलता है, तब जाकर ठंड से राहत मिलती है. सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर व फुटपाथी दुकानदारों को झेलना पड़ रहा है. फुटपाथी दुकानदार मनोज शर्मा, सुधीर राम समेत दर्जनों लोगों ने बताया : इस कड़ाके की ठंड में जीना मुश्किल हो रहा है. सर्द हवाओं ने सभी आयु वर्ग के लोगों को परेशान कर रखा है. दिन में भी शॉल, स्वेटर, जर्सी, मफलर के साथ घरों से निकल रहे हैं लोग ठंड की वजह से दुकानदार शाम को जल्दी दुकानें बंद कर अपने घर लौट जाते हैं. बुजुर्ग व बच्चे घरों में हीं कैद रह रहे हैं. उधर, ठंड बढ़ने के कारण रुम हीटर, वाटर हीटर, गीजर आदि की बिक्री बढ़ गई है. रजाई गद्दे का व्यवसाय करने वाले मुकेश ने बताया : लोग अब अधिक गर्म करने वाली रजाई को ज्यादा महत्व दे रहे है. यह थोड़ी महंगी जरूर है, लेकिन गरमाहट देने के मामले में ज्यादा अच्छी है. सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है. हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड के असर से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. आलम यह है कि लोग दिन में भी शॉल, स्वेटर, जर्सी, मफलर धारण कर ही घरों से बाहर निकल रहें हैं. इधर, ठंड के प्रकोप को देखते हुए बीएसएल की ओर से संचालित जैविक उद्यान में जानवरों को बचाने के लिए अलाव, रूम हीटर सहित कई तरह की तैयारी की गयी है. कोल्ड एलर्जी…सर्दी, जुकाम और बुखार, बीमार बना रहा है मौसम ठंड के बढ़ते ही सर्दी, जुकाम और बुखार के बीमारी वाले मरीज अधिक संख्या में मिल रहे हैं. शीतकाल के मौसम में सभी आयु वर्ग के लोग कोल्ड एलर्जी की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. ठंड के बढे असर से फिलहाल बाजार में जल्दी सन्नाटा दिख रहा है. घर के बाहर जाकर काम करने वाले और व्यवसायी सहित आमजन प्रयासरत रहते हैं कि ठंड के दौरान बाहर के कार्य को जल्दी समेट दिया जाए, ताकि ठंड के असर से बचे रहें. इसी चक्कर में व्यापारिक प्रतिष्ठानें समय पूर्व बंद हो रहा हैं. उधर, ग्रामीण अंचलों में अधिक ठंड का प्रभाव देखा जा रहा है. लोग झुंड में बैठकर अलाव तापते नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
