Bokaro News : डीडीएमएस ने किया एकेके ओसीपी का निरीक्षण

Bokaro News : कोडरमा रीजन के डीडीएमएस ने एकेके ओसीपी का निरीक्षण किया

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 12, 2025 11:45 PM

कोडरमा रीजन के डीडीएमएस तेजावत नरेश ने शुक्रवार को सीसीएल बीएंडके एरिया के एकेके ओसीपी का निरीक्षण किया. विभागीय तथा आउटसोर्स पैच में उत्पादन, उत्पादकता के साथ-साथ सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह व मैनेजर सुमेधानंदन को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. इससे पूर्व कार्यालय में उन्होंने माइंस से संबंधित कागजातों का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन कर खदान के साथ-साथ अपने आप को भी सुरक्षित रख सकते हैं. खदानों में कार्य के वक्त सतर्क रहने की जरूरत है. मौके पर कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है