Bokaro News : बाहरी-भीतरी का नहीं चलने देंगे खेल : ढुलू महतो

Bokaro News : धनबाद सांसद पहुंचे बोकारो जनरल अस्पताल, घायल विस्थापितों से मिले, कहा : शहीद प्रेम महतो की शहर के बीचोबीच प्रतिमा की जायेगी स्थापित

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 5, 2025 11:41 PM

बोकारो, धनबाद सांसद ढुलू महतो शनिवार को बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) पहुंचे. घायल विस्थापितों से मुलाकात की. हर संभव मदद का आश्वासन दिया. यहां सांसद श्री महतो ने पत्रकारों से कहा कि विस्थापितों के आंदोलन को कुछ लोगों ने बाहरी-भीतरी का रंग देने का प्रयास किया. ऐसे लोग शहर की शांति को भंग करना चाह रहे थे. ऐसे लोगों को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.

बीएसएल प्रबंधन पर साधा निशाना

वहीं श्री महतो ने बीएसएल प्रबंधन पर भी निशाना साधा. कहा कि आश्वासन देकर विस्थापितों को ठगा गया है. पढ़े-लिखे युवा को आंदोलन के लिए इस कारण विवश होना पड़ा. आंदोलन में विस्थापित युवा शहीद हुआ. स्व प्रेम महतो की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए जिला प्रशासन से जगह मांगी जायेगी. शहर के बीचोबीच शहीद की प्रतिमा स्थापित होगी. साथ ही अप्रेंटिस किये सभी विस्थापितों को भी पहले अस्थायी फिर स्थायी प्रकृति का नियोजन देने के लिए हर माह के 15 तारीख को पहल होगी. मौके पर बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर प्रसाद महतो, लक्ष्मण नायक, मुकेश राय व अन्य मौजूद थे. इधर, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने घायल विस्थापितों से मुलाकात की. हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

विस्थापितों पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय, दोषियों पर हो कार्रवाई : उमाकांत

बोकारो, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने घटना को विस्थापितों के अधिकारों का खुला उल्लंघन बताया. सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त् जज से मामले की न्यायिक जांच की मांग की. बीएसएल के अधिकारियों ने पूर्व से निर्धारित विस्थापितों की नियुक्ति नियमावली में मनमाने ढंग से परिवर्तन कर दिया है. जिस माटी में कारखाना स्थापित है, वहीं बेटा को अपना हक अधिकार के लिए जान गंवानी पड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है