Bokaro News: एके अहमद के अधूरे कार्यों को पूरा करने का लिया संकल्प

Bokaro News: सेक्टर तीन में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के संस्थापक सदस्य की चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 24, 2025 11:59 PM

बोकारो, बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के संस्थापक सदस्यों में से एक एके अहमद (अबुल खैर अहमद) की चौथी पुण्यतिथि पर गुरुवार को सेक्टर तीन यूनियन कार्यालय में संकल्प सभा हुई. यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि एके अहमद एक समर्पित व निष्ठावान कम्युनिस्ट, मजदूर नेता व यूनियन के अभिभावक थे. कहा कि उनके आजीवन संघर्षों, मजदूर और कम्युनिस्ट आंदोलन में उनके नि:स्वार्थ योगदान का श्रद्धापुर्वक स्मरण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं.

हम सब के लिए मार्गदर्शन करता रहेगा

श्री सिंह ने कहा कि एके अहमद आज हम सबों के बीच नहीं रहने के बाद भी अपने व्यक्तित्व और कृतित्व का प्रेरणादायक आदर्श छोड़ गये हैं, जो हम सबों के लिए मार्गदर्शन करता रहेगा. कहा कि उनका वैचारिक और सांगठनिक मुद्दों पर एक पक्का इरादा और समर्पित भाव की कार्यशैली उनके व्यक्तित्व का पर्याय व विशेषता रहा.

संगठनहित में किये कार्य

श्री सिंह ने बताया कि एके अहमद बोकारो के मजदूर और संगठित असंगठित आंदोलन के संस्थापक के साथ-साथ संयुक्त बिहार और झारखंड राज्य के ट्रेड यूनियन आंदोलन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के आंदोलनों के अग्रिम पंक्ति में शामिल थे. उन्होंने बोकारो में ट्रेड यूनियन स्थापना के साथ-साथ लाल झंडा के इस संगठन का संरक्षक की भूमिका अदा की और बोकारो में कम्युनिस्ट पार्टी की शाखा गठन से कार्य शुरू की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है