Bokaro News : समर्पण व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें जवान
Bokaro News : सीआइएसएफ इकाई बीएसएल का 56वां स्थापना दिवस मना, जवानों की अनुशासन, सक्षमता का प्रदर्शन दिखा
बोकारो, सीआइएसएफ ग्राउंड में सोमवार को सीआइएसएफ इकाई बीएसएल बोकारो का सोमवार को 56वां स्थापना दिवस परेड समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी बीएसएल बीके तिवारी व सीआइएसएफ डीआइजी दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. कहा कि सीआइएसएफ देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा रही है. जवान इसी समर्पण व निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें. श्री तिवारी ने सीआइएसएफ के योगदान व कर्तव्यों की सराहना की. परेड में कुल छह प्लाटून के साथ एक अग्निशमन (फायर) प्लाटून भी शामिल था. सभी ने मार्च पास्ट किया. परेड के दौरान सीआइएसएफ जवानों की अनुशासन, सक्षमता व परिश्रम का प्रदर्शन दिखा. मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने पहली वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर बीएसएल के सभी अधिशासी निदेशक, सीआइएसएफ बोकारो इकाई के सभी राजपत्रित अधिकारी, सेवानिवृत्त सीआइएसएफ अधिकारी, बल सदस्य व परिजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
