Bokaro News : राष्ट्र निर्माण में सेल की भूमिका अहम : निदेशक प्रभारी

Bokaro News : सेल दिवस पर बोकारो क्लब में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों व छात्राओं ने दी प्रस्तुति, झूमे बीएसएल अधिकारी व कर्मी.

बोकारो, सेल स्थापना दिवस पर शनिवार को बीएसएल कर्मी गीत-संगीत-नृत्य पर झूम उठे. बोकारो क्लब सेक्टर पांच के सिनेमा एरिना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां पर बोकारो के स्कूली बच्चों के साथ-साथ संगीत कला अकादमी के कलाकारों व बीजीएच नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुति से सेल स्थापना दिवस को यादगार बनाया. कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट के कई अधिकारी व कर्मचारी सपरिवार शामिल हुए.

सेल के स्थापना से लेकर अब तक का दिखाया गया सफर

कार्यक्रम की शुरुआत में सेल के स्थापना से लेकर अब तक का सफर एक लघु फिल्म के माध्यम से दिखाया गया. इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी प्रियरंजन ने दीप प्रज्जवलन व केक काटा. उनके साथ बीएसएल के अधिशासी निदेशकों की टीम व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. डीआइ श्री रंजन ने आनेवाले समय में सेल बीएसएल का भविष्य उज्जवल बताया. कहा कि उत्पादन व उत्पादकता के मामले में बीएसएल-सेल लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. देश के निर्माण में सेल की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला.

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्कूली बच्चों ने मोहा मन

डीपीएस बोकारो के बच्चों ने सेल थीम पर बैंड की प्रस्तुति दी. कैराली स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना थीम पर नृत्य, चिन्मय विद्यालय के बच्चों ने सोनार झारखंड थीम पर नृत्य, डीएवी सेक्टर छह के विद्यार्थियों ने देशभक्ति थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया. नर्सिंग स्कूल बीजीएच की छात्राओं ने नागपुरी डांस थीम पर प्रस्तुति दी. श्रीकांत ने वायलीन की प्रस्तुति से माहौल को उत्साह में बदल दिया.

संगीत कला अकादमी के कलाकारों ने दिया आकर्षक प्रस्तुति

संगीत कला अकादमी सेक्टर चार के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. यहां उल्लेखनीय है कि सेल की स्थापना 24 जनवरी 1973 को हुई थी. स्थापना दिवस के मौके पर ही बीएसएल की ओर से बोकारो क्लब के सिनेमा एरिना में संगीत संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें कार्यक्रम के दौरान बीएसएल अधिकारी व कर्मी को उत्साहित दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ANAND KUMAR UPADHYAY

ANAND KUMAR UPADHYAY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >