Bokaro News : रिटायर कर्मियों को लाइसेंस पर मिलेंगे 1500 से अधिक इ-टाईप क्वार्टर

Bokaro News : बीएसएल : आवास लाइसेंसिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 25 मार्च, जून-2025 तक सेवानिवृत्त होने व वर्तमान में इ टाइप के आवास में रह रहे कर्मियों को भी मिलेगा लाभ

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 10, 2025 11:45 PM

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की ओर से आवास लाइसेंस योजना शुरू की गयी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आठ मार्च से शुरू हो गयी है. अंतिम तिथि 25 मार्च 2025 है. इसके तहत बीएसएल का लगभग 1500 से अधिक इ-टाइप क्वार्टर लाइसेंस पर मिलेगा.

वैसे कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे, जो जून-2025 तक सेवानिवृत्त होंगे और वर्तमान में इ टाइप के आवास में रह रहे हैं. योजना के किसी भी प्रकार की जानकारी नगर प्रशासन विभाग के लीज व लाइसेंस अनुभाग से प्राप्त की जा सकती है. योजना के तहत वैसे पूर्व कर्मी आवेदन कर सकते हैं, जो इ-टाइप के आवास में रह रहें हैं. इसके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन https://ta.bokarosteel.in/user_choice/index.php के माध्यम से जमा कर सकते हैं.

पेंशन डिमांड लेटर का लिंक जारी

बोकाराे, बीएसएल के ऑन-रोल कर्मियों, जिन्होंने पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) की उच्च पेंशन योजना के तहत आवेदन किया था. उनके लिए अब इपीएफओ की ओर से डिमांड लेटर जारी किये गये जा रहे हैं. कर्मी डिमांड लेटर http://edesk.sailbsl.in पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड की सुविधा प्रत्येक माह की एक तारीख से 16 तारीख तक उपलब्ध रहेगी. बीएसएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी sahyog.bokarosteel.in पोर्टल से डिमांड लेटर डाउनलोड करने के बाद उल्लिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अवलोकन कर उसमें उल्लेखित निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद डिमांड लेटर के साथ चेक या डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सहित संबंधित दस्तावेज बीएसएल के नोडल अधिकारी (हायर पेंशन) के कार्यालय में जमा कर सकते हैं. बीएसएल के ऑन रोल कर्मचारी उच्च पेंशन के लिए इपीएफओ द्वारा जारी किये गये अपने मांग पत्रों तक पहुंचने के लिए edesk.sailbsl.in पर लॉग इन करके अपने विकल्प का उपयोग करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. कर्मचारी किसी भी सहायता के लिए इपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का पालन कर सकते हैं या बोकारो स्टील प्लांट के संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है