Bokaro News: यूपीएससी में 557वें रैंक प्राप्त करने पर सम्मानित किये गये राजकुमार महतो

Bokaro News: जीजीपीएस चास में सम्मान समारोह का किया गया आयाेजन, स्कूल प्रबंधन ने माता-पिता को भी किया सम्मानित, जीजीपीएस के 2016-17 बैच के विज्ञान के छात्र थे राजकुमार

By ANAND KUMAR UPADHYAY | April 23, 2025 11:51 PM

बोकारो, जीजीपीएस चास में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के सत्र 2016-17 बैच के विज्ञान के छात्र राजकुमार महतो सहित उनके पिता रामपद महतो व माता राधिका देवी को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया. बता दें कि राजकुमार महतो ने संघ लोकसेवा आयोग में ऑल इंडिया रैंक 557वां प्राप्त कर आइपीएस अधिकारी के लिए चयनित हुए है. इससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है.

सफलता के लिए अथक परिश्रम, अनुशासन व दृढ़ संकल्प का होना अनिवार्य

राजकुमार ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, विद्यालय प्रबंधन, अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों को देते हुए कहा कि किसी भी सफलता के लिए अथक परिश्रम, अनुशासन व दृढ़ संकल्प का होना अनिवार्य है. कहा कि कोई भी मुकाम पाने में स्कूल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जीजीपीएस-चास स्कूल प्रबंधन कमेटी के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मियों का बहुत सपोर्ट मिला. स्कूल प्रबंधन ने मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए फी नहीं के बराबर ली.

अन्य विद्यार्थियों के लिए भी उन्नति का मार्ग हुआ प्रशस्त : तरसेम सिंह

जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने राजकुमार को सम्मानित कर बधाई दी. कहा कि राजकुमार की सफलता ने अन्य विद्यार्थियों के लिए भी उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है. कहा कि स्कूल प्रबंधन शुरू से हीं गरीब मेधावी बच्चों को हर संभव सहयोग कर उनके सपनों को साकार करता रहा है. अब तक सैकड़ों स्टूडेंट्स को सहयोग किया गया है. राजकुमार उन्हीं में से एक है. राजकुमार के पिता रामपद महतो अखबार वितरक बंधु है.

स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल उपलब्ध : सुरेंद्र पाल सिंह

स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बच्चों की उपलब्धि से मन प्रसन्न होता है. बच्चे अपने अथक परिश्रम, संकल्प व अनुशासन से सफलता प्राप्त करते हैं. स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के प्रति कटिबद्ध है.

समय प्रबंधन व अनुशासन से सफलता तय : अभिषेक कुमार

प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि हर जीत जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करने का मार्ग प्रशस्त करता है. सफलता प्राप्त करने के लिए समय प्रबंधन व अनुशासन का पालन करना अनिवार्य है. कहा कि 10 छात्रों ने जेइइ एडवांस्ड-25 के लिए अर्हता प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है