Bokaro News : बोकारो आयेंगे राजन जी महाराज, 27 से तीन अप्रैल तक होगी श्री राम कथा

Bokaro News : मजदूर मैदान सेक्टर चार स्थित श्रीराम कथा स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, नौ दिवसीय कार्यक्रम के लिए बन रहे विशाल पंडाल (जर्मन हैंगर) का काम अंतिम चरण में

By ANAND KUMAR UPADHYAY | March 24, 2025 10:47 PM

बोकारो, रामकथा वाचक राजन जी महाराज बोकारो पर पहली बार आ रहे हैं. चैत्र नवरात्र के अवसर पर 27 मार्च से तीन अप्रैल के बीच श्रीराम कथा सुनाएंगे. आयोजन मजदूर मैदान सेक्टर चार में होगा. प्रत्येक दिन अपराह्न तीन बजे से शाम 07 बजे तक रामकथा का आनंद बोकारोवासी उठाएंगे. आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है. सोमवार को श्रीराम कथा स्थल का जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया. नेतृत्व नगर पुलिस उपाधीक्षक ने किया व आयोजन के लिए श्रीराम कथा आयोजन ट्रस्ट के सदस्यों की सराहना की.

भक्ति के रस में सराबोर होंगे बोकारोवासी

बोकारो पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है और चार अप्रैल तक भक्ति के रस में पूरी तरह सराबोर रहेगा, जिसकी खुशबू कालांतर में बहुत दिनों तक बोकारो वासियों के मानस पटल पर अंकित रहेगी. सूर्य मंदिर के पास चल रहा यज्ञ, दुंदीबाग हटिया स्थित काली मंदिर में हो रहा यज्ञ, जनवृत 2 सी के हनुमान मंदिर में हो रही कथा और अब 27 मार्च से मजदूर मैदान में शुरू होने वाली श्रीराम कथा पूरे बोकारोवासियों को भक्तिमय बना दिया है.

अधिकाधिक संख्या में आयेंगे श्रद्धालु

राजन जी महाराज की कथा में बोकारो सहित आसपास के जिलों से अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालु श्रोता की आने की संभावना है, जो उनकी मधुर वाणी और भावपूर्ण कथा का आनंद लेकर अपना जीवन सफल बनाएंगे. श्रीराम कथा के आयोजन के लिए मजदूर मैदान को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, जिसमें विशाल पंडाल आकर्षण का मुख्य केंद्र है. श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के श्रीराम कथा का श्रवण कर अपना जीवन धन्य कर सकें. श्रीराम कथा आयोजन ट्रस्ट बोकारो को उम्मीद है कि श्रीराम कथा श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और शांति प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है