Bokaro News : ट्रेन के आते ही दौड़ पड़े यात्री, मची आपाधापी
Bokaro News : प्रयागराज जाने के लिए बोकारो रेलवे स्टेशन पर उमड़ा हुजूम, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस पर चढ़ने को बेताब दिखे लोग
बोकारो, बोकारो रेलवे स्टेशन का बुधवार की शाम नजारा कुछ अलग था. प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी. क्षमता से अधिक यात्री स्टेशन के प्लेटफॉर्म और स्टेशन के बाहर दिखे. झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन के बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही प्लेटफॉर्म पर भारी संख्या में यात्री पहुंच गये थे. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आयी. यात्री ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ने लगे. बोगी में चढ़ने को लेकर आपाधापी मच गयी. बोगी के अंदर पैर रखने की भी जगह नहीं थी, बावजूद लोग चढ़ते दिखे. भीड़ के आगे रेल पुलिस भी बेबस दिख रही थी.
यात्रियों ने कहा : हर हाल में जाना है महाकुंभ व करना है संगम स्नान
महाकुंभ जाने के लिए यात्री हर तकलीफ उठाने को तैयार दिखे. उनमें उत्साह था. यात्रियों ने कहा कि हर हाल में महाकुंभ जाना है और संगम में स्नान करना है. बता दें कि बोकारो रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली प्रत्येक ट्रेनों में यही स्थिति है. अधिक भीड़ के कारण क्या जनरल, क्या स्लीपर व क्या एसी, सभी कोचों की स्थिति एक जैसी हो गयी है.
यात्रियों को परेशानी से बचाने का प्रयास
इधर, बोकारो रेलवे मंडल के एआरएम विनीत कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. स्टेशन के अदंर भीड़ नियंत्रण के लिए बिना टिकट के कोई भी आदमी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. स्टेशन परिसर में वाहनों को भी आने नहीं दिया जा रहा है. ट्रेन में यात्रियों को चढ़ते समय थोड़ी देर के लिए ट्रेन को भी रोक दिया जा रहा है, ताकि सभी यात्री आराम से रवाना हो.
टिकट जांच के लिए 20 टीटीइ की लगी थी ड्यूटी
वहीं, हेड टीटीइ अमित प्रियदर्शनी ने बताया कि बोकारो स्टेशन परिसर में यात्रियों की जांच के लिए 20 टीटीइ लगाया गया है, ताकि कोई भी बिना टिकट के ट्रेन में प्रवेश ना कर सकें. स्टेशन मास्टर एके हलधर सहित अन्य रेलवे कर्मचारी अलर्ट दिखे.
स्टेशन पर चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था, हर डब्बे के पास थे जवान
बोकारो, महाकुंभ जानेवाली ट्रेनों व आमलोगों की सुरक्षा को लेकर बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बोकारो पुलिस के वरीय अधिकारियों की टीम बनायी. स्पेशल निर्देश जारी किया. बोकारो रेलवे स्टेशन पर सुबह से देर शाम तक मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता व बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तैनात रहे. ट्रेन के रुकते ही हर डब्बे के समीप दो से तीन जवान खड़े हो जाते. साथ ही प्लेटफार्म पर लगातार मुख्यालय डीएसपी व इंस्पेक्टर के अलावा आरपीएफ के ओसी संतोष कुमार सिंह व जीआरपी इंस्पेक्टर शंकर प्रसाद चक्कर लगाते रहे. आमलोगों को समझाते व ट्रेन में एक-एक प्रवेश करने की सलाह देते रहे. बोकारो स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
