Bokaro News : देश के विकास के लिए वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी : सुनील बंसल
Bokaro News : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से की बातचीत, पुरुलिया जाने के क्रम में कुछ देर के लिए रुके थे राष्ट्रीय महासचिव
बोकारो, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा की कश्मीर पर नीति स्पष्ट है कि देश के विकास के लिए एक देश एक चुनाव यानी वन नेशन वन इलेक्शन होना जरूरी है. इससे संसाधन बचाकर देश को विकास में लगाया जा सकता है. उक्त बातें श्री बसंल ने सोमवार को बोकारो रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से कही. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. वे पुरी नीलांचल एक्सप्रेस से पुरुलिया पार्टी कार्यालय उद्घाटन और वन नेशन वन इलेक्शन संगोष्ठी भाग लेने जा रहे थे.
भारतीय सेना के पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा
श्री बंसल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना के पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा है. भारतीय सेना विश्व की प्रमुख पराक्रमी सेना में से एक है. हमारी सेना ने किसी नागरिक ठिकानों पर हमला नहीं किया. कहा कि यह नया भारत अब चुप नहीं बैठता, अगर हमारे निर्दोष नागरिकों पर हमला होगा, तो हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. श्री बंसल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के जवानों का आभार प्रकट किया.
ये थे मौजूद
स्वागत करने वाला में पुरुलिया सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, जिला महामंत्री संजय त्यागी, कमलेश राय, अविनाश सिंह, बिनय किशोर, पन्नालाल कांदू, दिनेश यादव, उमेश शर्मा, प्रकाश चटर्जी, राजेश घोषाल, सतीश शर्मा, मनीष पांडे, बुद्धेश्वर घोषाल, इंदुशेखर मिश्रा, अजीत बाउरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
