Bokaro News : पेटरवार में फाइनेंस कंपनी के अधिकारी से एक लाख रुपये लूटे

Bokaro News : खत्री मुहल्ला स्थित राजा तालाब के निकट की घटना, आरोहन माइक्रो फाइनेंस के फील्ड ऑफिसर हैं भुक्तभोगी

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:59 PM

पेटरवार, आरोहन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर पंकज कुमार महतो से अपराधियों ने रिवाॅल्वर के बल पर एक लाख रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार शाम चार बजे थाना क्षेत्र के पेटरवार-कसमार पथ पर घटी. भुक्तभोगी ने बताया कि वह कसमार प्रखंड के मंजूरा गांव से 41 ग्राहकों से करीब एक लाख रुपये से अधिक कलेक्शन कर पेटरवार ब्रांच आ रहे थे. पेटरवार खत्री मुहल्ला स्थित राजा तालाब के निकट पीछे से दो युवक बाइक से उनकी बाइक के समीप आये और रोक लिया. रिवाॅल्वर दिखा कर एक लाख रुपये से अधिक नकद, बाइक की चाभी और मोबाइल लूट कर पेटरवार की ओर भाग गये.

कसमार में देखा था अपराधियों को

पंकज ने बताया कि उसने अपराधियों को कसमार में एक बार देखा था. भुक्तभोगी पिंड्राजाेरा गांव के निवासी हैं. घटना की सूचना पाकर पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर छानबीन शुरू की. मौके पर कंपनी की पेटरवार ब्रांच के मैनेजर विनोद कुमार गुप्ता भी पहुंचे.

सात विद्यालयों से तड़ित चालक यंत्र के तार की चोरी

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के सात विद्यालयों में लगे तड़ित चालक यंत्र के तार की चोरी बुधवार की रात हो गयी. इस संबंध में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अलग-अलग आवेदन पेटरवार पुलिस को देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय पिछरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहरा गोडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेरहो, प्राथमिक विद्यालय ओबरा, नव प्राथमिक विद्यालय गोझी महुवा, नव प्राथमिक विद्यालय भोलगड्ढा और नीचे टोला उत्तासारा विद्यालय से चोरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है