Bokaro News : झारखंड की संस्कृति, पर्यटन स्थलों व गौरवशाली विरासत के प्रति किया जागरूक
Bokaro News : झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर गरगा डैम से पुस्तकालय मैदान तक निकली साइकिल यात्रा, जोहार झारखंड से गूंजा पुस्तकालय मैदान.
बोकारो, झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर गुरुवार को साइक्लोथन : नो योर झारखंड व पर्यटन स्थल को जानो के तहत साइकिल यात्रा निकाली गयी. गरगा डैम बालीडीह नया मोड़ कूलिंग पाउंड जगरनाथ मंदिर पुस्तकालय मैदान तक साइकिल रेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. साइकिल यात्रा का उद्देश्य युवाओं को झारखंड की संस्कृति, पर्यटन स्थलों व गौरवशाली विरासत के प्रति जागरूक किया गया. पुस्तकालय मैदान में समापन समारोह में उपायुक्त अजय नाथ ने कहा कि झारखंड की धरती ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब हमारी बारी है इसे गौरव दिलाने की. झारखंड का आने वाला 25 वर्ष युवाओं के हाथ में होगा. जोहार झारखंड के उद्घोष पर पूरा मैदान गूंज उठा. साइकिल गर्ल कृति ने कहा कि साइकिल की हर पैडल के साथ झारखंड की मिट्टी का अहसास है, इसे हमें गर्व से आगे बढ़ाना है. डीडीसी शताब्दी मजूमदार व चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने कहा कि साइक्लोथॉन राज्य निर्माण की शक्ति, एकता व प्रगतिशील सोच का प्रतीक है. डीसी, डीडीसी, डीपीएलआर व एसडीओ ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीपीएलआर मेनका, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलम, जिला खेलकूद पदाधिकारी हेमलता बुन, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राएं व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
