Bokaro News : महिलाओं के लिए डिजिटली साक्षर होना जरूरी

Bokaro News : पेटरवार में डिजिटल वित्तीय साक्षरता व उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, 100 से अधिक महिलाएं हुईं सम्मानित

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 12, 2025 10:33 PM

पेटरवार, बोकारो जिला डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन (डीइएफ) की ओर से संचालित सामुदायिक सूचना संसाधन केंद्र अछैया के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड के बांगा गांव में डिजिटल वित्तीय साक्षरता व उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो ने कहा कि डिजिटल साक्षरता आज महिलाओं के सशक्तीकरण का एक महत्वपूर्ण आधार है. प्रशिक्षण महिलाओं को डिजिटल धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

संस्था ने प्रशिक्षित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का सराहनीय अवसर प्रदान किया है. इससे वे सम्मान जनक आय अर्जित कर अपने परिवारों का भरण-पोषण कर रही हैं. श्री महतो ने प्रशिक्षण प्राप्त 100 से अधिक महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया. प्रखंड शिक्षा समन्वयक सह शिक्षक विकास कुमार ने कहा कि वर्तमान में महिलाओं के लिए डिजिटल रूप से साक्षर होना अत्यंत आवश्यक है.

दी गयी कई जानकारियां

महिलाओं के अधिकार, साइबर सुरक्षा, डिजिटल वित्तीय समावेशन, उद्यमिता और समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रशिक्षकों ने महिलाओं को सुरक्षित डिजिटल लेनदेन, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और लघु व्यवसाय प्रारंभ करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक

भूमिका कुमारी, मनु कुमारी और निकिता कुमारी द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. गायिका बरखा तिवारी ने अपने भक्ति और सामाजिक डिजिटल करण के संदेशों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. आंचल कुमारी और राशि कुमारी ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत की.

मौके पर जिला समन्वय सुरेश राम, अजीत महतो, संदीप कुमार महतो, वार्ड सदस्य रूबी देवी, सहायिका रीना देवी, सहिया रुद्रा देवी, मीना देवी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है