Bokaro News : रेलवे स्टेशन पर चला सघन सर्च ऑपरेशन
Bokaro News : दिल्ली में हुए धमाके के बाद बोकारो में भी हाई अलर्ट, आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म, वेटिंग रुम, सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ सभी आने-जाने वाली ट्रेनों के डिब्बों और यात्रियों के सामानों की बारीकी से जांच की.
बोकारो, दिल्ली में हुए विस्फोट धमाके के बाद बोकारो में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी कड़ी में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन परिसर और यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन सर्च ऑपरेशन डॉग स्क्वॉड (खोजी कुत्तों) की मदद से चलाया गया. आरपीएफ की टीम ने प्लेटफॉर्म, वेटिंग रुम, सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ सभी आने-जाने वाली ट्रेनों के डिब्बों और यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की. इस दौरान किसी भी संदिग्ध वस्तु ,व्यक्ति और भीड़-भाड़ वाले कोचों पर विशेष ध्यान दिया गया. आरपीएफ बोकारो के पोस्ट कामंडर संतोष कुमार ने बताया कि दिल्ली में हुई घटना के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी पूरी तरह मुस्तैद हैं. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए इस तरह का जांच ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. यात्रियों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत आरपीएफ या रेलकर्मियों को देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
